31 मई को लगेगा रोज़गार मेला, छात्र छात्राओं को Hero Motocorp जैसी बड़ी कंपनियां देंगी नौकरी
Gurugram News Network – गुरुग्राम के एमजी रोड़ पर बनी आईटीआई में 31 मई को रोजगार मेला लगाया जाएगा जिसमें हीरो मोटोकॉर्प समेत तीन बड़ी कंपनियां अपनी जरुरतों के हिसाब से युवाओं को नौकरियां देंगी । यही नहीं इस रोज़गार मेले में करीब 65 आईटीआई पास छात्रों को नौकरी दी जाएगी ।
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 31 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले में हीरो मोटोकॉर्प सहित दो अन्य कंपनियां भाग ले रही हैं । जो अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से करीब 65 आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी ।
कादियान ने कहा कि मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान में आकर अथवा 01242300190 पर सम्पर्क कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है । वहीं जिन छात्र छात्राओं ने अभी तक अपने एनएसी व पीएनएसी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए हैं वे किसी भी कार्यदिवस पर संस्थान के शिक्षुता शाखा से प्राप्त कर सकते हैं ।