Gurugram News Network – यदि आप भी पैदल कहीं घूमते हैं और आपसे भी कोई अपना आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहता है तो सावधान हो जाओ। आईडी कार्ड देखने के बहाने कोई आपसे लूट की वारदात को अंजाम दे सकता है। ऐसा ही एक मामला सोहना थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के रहने वाले अफरोज अहमद ने बताया कि वह गाजियाबाद में होटल चलाते हैं। 10 अक्टूबर को वह अपने रिश्तेदार नबी रसूल के साथ सोहना गए थे। यहां दोपहर को वह पैदल पहाड़ कालोनी के पास घूम रहे थे कि दो युवक एक बाइक पर आए तो उन्हें रेड लाइट एरिया में घूमने की बात कहकर धमकाने लगे। आरोपियों ने उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा।
आरोप है जैसे ही अफरोज ने आधार कार्ड दिखाने के लिए पर्स निकाला तो आरोपियों ने उसके पर्स में मौजूद आठ हजार रुपए छीन लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू दिखाते हुए मारने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।