बुधवार को 20 हजार से ज्यादा लोगों को नहीं मिलेगी बिजली
Gurugram News Network – बुधवार को शहर के 20 हजार से ज्यादा लोगों को बिजली कटौती का सामना करना होगा। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) की तरफ से सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि DLF Q ब्लॉक के 66 केवी सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर नंबर 4 के रखरखाव का कार्य किया जाना है। इस कार्य में करीब ढाई घंटे का समय लग जाएगा। ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस सब स्टेशन के जरिए DLF डाउन टाउन ब्लॉक-3, ब्लॉक-2, SCP कॉरपोरेट पार्क, SCP DLF फेज-3, DLF G,H ब्लॉक, RK, सेंट्रल आर्केड, मेट्रो वॉक, इफ्को चौक, एटारिया और DLF आर ब्लॉक समेत रेनकन एरिया की 11 केवी की लाइन की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि इन एरिया में 20 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं जिन्हें करीब ढाई घंटे तक बिजली कटौती से जूझना होगा।