वाईफाई ठीक करने आपके घर तो नहीं आए लुटेरे
Gurugram News Network – यदि आपने भी वाईफाई ठीक कराने के लिए शिकायत दर्ज की है तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो कि वाईफाई ठीक करने के नाम पर आपके घर हथियारबंद बदमाश घुस जाए और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाएं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में सामने आया है।
थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मैनेजर को चाकू मार दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सेक्टर-10 ए निवासी कुशाग्र ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे जियो कंपनी का एक कर्मचारी वाईफाई ठीक करने के लिए उनके घर आया।
जिसने वाईफाई का बॉक्स मंगवाया। जैसे ही कुशाग्र वाईफाई का बॉक्स लेने गया तो जियो कर्मचारी ने अपने दो हथियारबंद साथियों को घर के अंदर प्रवेश करा दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। तीनों ने मिलकर उसके साथ हथियार के बल पर मारपीट की और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू से वार किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।