बिजली बिल भुगतान के नाम पर फिर हुई ठगी
Gurugram News Network – बिजली बिल भुगतान के नाम पर एक बार फिर ठगी करने का मामला सामने आया है। मैसेज भेज कर व्यक्ति को बिजली कनेक्शन काटे जाने की चेतावनी दी गई थी। जैसे ही व्यक्ति ने भुगतान के लिए अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डाली तो उसके खाते से कई ट्रांजैक्शन के जरिए लाखों रुपए निकल गए। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 10 A दीपमाला अपार्टमेंट के रहने वाले मनमोहन सिंह ने बताया कि 15 जून को उन्हें एक डाक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमें कहा गया था कि उनका बिजली का बिल बकाया है। बिल का भुगतान न करने पर उनके तुरंत प्रभाव से बिजली काटे जाने की चेतावनी भी दी गई थी। इस पर उन्होंने एक पड़ोसी की मदद से डाक मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें एक अन्य नंबर दिया गया जिस पर कॉल किया गया तो उन्हें एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराई गई।
मनमोहन लाल ने बताया कि पहले उन्हें इस ऐप के जरिए 10 रुपए का भुगतान करने को कहा गया। इसके बाद उनके मोबाइल को अचानक रिमोट पर ले लिया गया और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उनके खाते से कई ट्रांजैक्शन की गई। ट्रांजैक्शन के जरिए उनके बैंक खाते से तभी 8 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस पर उन्होंने सेक्टर 10 थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।