अपराध
कैब में बैठकर मारपीट कर लूटपाट
Gurugram News Network- कैब में लिफ्ट देकर युवक को कई घंटे बंधक बनाकर मारपीट कर 80 हजार रुपए, मोबाइल लूटने समेत खाते में ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी उसे दिल्ली में सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर उद्योग विहार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मूलरूप से राजस्थान निवासी धनेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ उत्तम नगर दिल्ली में रहता है। गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित मार्क्स स्पेंसर में काम करता है। 23 जुलाई रात को सवा 10 बजे वह शंकर चौक से दिल्ली के द्वारका मोड़ जाने के लिए कैब का इंतजार कर रहा था। तभी एक कैब आई और दिल्ली के द्वारका मोड़ तक छोड़ने की बात कही। कैब में पहले से ही चार युवक बैठे हुए थे। कैब चलते ही चारों युवकों ने उसे दबोच लिया। पीड़ित की गर्दन दबाकर उसके हाथ बांध दिए और बंधक बना लिया। आरोपियों ने उसका पार्स निकल लिया और उस पर पेचकस और व्हीलपाना से कई वार कर उसे घायल कर दिया और एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछा।
महिपालपुर एक एटीएम पर रुपए कोशिश की, लेकिन गलत पिन नंबर होने के कारण एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया। इसके बाद आरोपी उसकी आंखो पर पट्टी बांधकर उसे कैब में घूमाते रहे। रात 12 बजे के बाद भी जब एटीएम का ब्लॉक नहीं खुला तो आरोपियों ने उसका मोबाइल लेकर किसी खाते में 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। वारदात के बाद आरोपी उसे दिल्ली के धनचरी के पास छोड़कर फरार हो गए।