50 रुपए के विवाद में हुई थी ऑटो चालक की हत्या
Gurugram News Network- 50 रुपए के विवाद में ऑटो चालक की पीट-पीट की हत्या करने का मामला सामने आया है; तीन आरोपियों ने 10 जुलाई को ऑटो चालक का अपहरण किया था I पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद उसे हीरो होंडा चौक के पास फेंक कर फरार हो गए थे I घायल ऑटो चालक ने इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था I मामले की जांच में पुलिस ने देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी अभिनंदन उर्फ कालू को गिरफ्तार किया I
पूछताछ में उसने बताया कि उनका दीपू उनका दोस्त था I करीब तीन महीने पहले शराब पीने के दौरान चखना लाने के लिए उनका दीपू से 50 रुपए को लेकर विवाद हो गया था I इस दौरान दीपू व सौरभ मिश्रा के बीच मारपीट हो गई थी I इससे रंजिश रखते हुए ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है I
गौरतलब है कि 11 जुलाई को बिहार निवासी ऑटो चालक दीपू को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था I उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था I पुलिस को दिए बयान में दीपू ने बताया था कि वह ऑटो लेकर बस स्टैंड से खांडसा की तरफ जा रहा था I इस दौरान सेक्टर-10ए चौक के पास उसे छोटा भोला, साधु, अभिनंदन, सौरभ मिश्रा ने उसे रुकवाया और उसे बीयर फैक्टी के पास ले गए I यहां मारपीट के बाद उससे 20 हजार रुपए छीन लिए और उसका अपहरण कर हरि नगर ले गए I कमरे में बंद कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की और बाद में ऑटो से उसे हीरो होंडा चौक पर बने अंडरपास के पास फेंक गए I उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया I इलाज के दौरान 19 जुलाई को दीपू ने दम तोड दिया I