Gurugram News Network – दिन की मूसलाधार बरसात ने शहर की कई सड़कों को तहस-नहस कर दिया। इसके कारण यातायात आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही सीवर के ढक्कन टूटने के कारण शहरवासियों को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर डॉ नरेश कुमार ने जोन-3 के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियो के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टूटी सड़कों की मरम्मत, सीवर की मरम्मत के साथ टूटे ढक्कन बदलने और फुटपाथ की समस्या पर प्राथमिकता से कार्य करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि बरसात के कारण विभिन्न स्थानों पर सड़के टूट गई हैं या उनमें गड्ढे हो गए हैं, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द करवाएं ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा, नए फुटपाथ बनाने तथा टूटे फुटपाथों की मरम्मत का कार्य करवाने की दिशा में भी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उनके क्षेत्र में जितने भी सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं, उन्हें बदलें, ताकि बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने सीवर लाइन की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
डाॅ नरेश कुमार ने कहा कि जोन-3 क्षेत्र में नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों पर अनावश्यक रूप से झाड़ियां उग जाती हैं, उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही पार्कों की सफाई व मरम्मत का कार्य भी लगातार करवाते रहें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति या एजेंसी भवन निर्माण में पीने के पानी का इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
बैठक में सहायक अभियंता दलीप सिंह व कृष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता राहुल, विनय वर्मा, विवेक व महबूब अली सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।