Gurugram News Network – ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार तीन युवकों ने ट्रक ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। आरोप है कि इन तीनों आरोपियों ने उनके ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पटियाला पंजाब के रहने वाले हंसराज ने कहा कि वह अमेजन कंपनी जमालपुर में रहते हैं और ट्रक चलाते हैं। 25 अक्टूबर की देर रात को वह कंपनी का ट्रक लेकर कंपनी के गेट के सामने पहुंचे तो एक कार ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया और गाड़ी से नीचे उतरकर उनसे झगड़ा करने लगे। जब वह अपने ट्रक से नीचे नहीं उतरे तो आरोपियों ने उनके ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस पर वह उनसे बचने के लिए भागने लगे तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और डंडे, रॉड से बुरी तरह से पीटा और जमीन पर गिरा दिया। आरोप है कि यह आरोपी बोल रहे थे कि उन्होंने गाड़ी को उन्हें ओवरटेक नहीं करने दिया था। इस पर आसपास मौजूद लोग उन्हें छुड़ाने आए तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।