Gurugram News Network – ई कॉमर्स कंपनी Flipkart के डिलीवरी हब से ग्राहकों का सामान डिलीवरी करने के लिए लेजाकर डिलीवरी ब्वॉय द्वारा फरार होने का मामला सामने आया है। इन पैकेट में करीब दो लाख रुपए का सामान बताया जा रहा है। इसकी शिकायत हब मैनेजर ने बादशाहपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत के रहने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि वह ई कॉमर्स कंपनी Flipkart की फाजिलपुर ब्रांच में बतौर हब मैनेजर कार्यरत है। उनकी कंपनी में दमोह मध्य प्रदेश का रहने वाला प्रशांत पटेल नामक डिलीवरी ब्वाय कार्यरत है। 9 अक्टूबर को प्रशांत को 36 पैकेट डिलीवरी करने के लिए दिए थे। इसमें से उसने 8 पैकेट तो डिलीवर कर दिए, लेकिन बाकी पैकेट डिलीवर नहीं किए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बचे हुए 28 पैकेट उसने डिलीवरी हब में भी जमा नहीं कराए। इन 28 पैकेट में करीब 2 लाख रुपए का सामान था। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।