गुरुग्राम में सोसाइटी निवासियों ने मनाई काली होली, CM व प्रशासन पर निकाली भड़ास
Gurugram News Network –गुड़गांव 109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो हादसे को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में होली के दिन भी सोसाइटी के लोगों ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से CM मनोहर लाल व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंचे और ‘वी वांट जस्टिस’ ‘ऑवर लाइव्स मैटर’ जैसे स्लोग्न लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन करते रहे।
चिंटल्स पैराडिसो में हादसे हुए ठीक सवा महीना बीत चुका है, लेकिन अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। इस मामले में बिल्डर के साथ मिलीभगत साफ दिखाई देती है, लेकिन सीएम मनोहर लाल ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई करने के लिए दबाव नहीं बनाया। ऐसे में अधिकारियों की मनमानी का शिकार हो रहे सोसाइटी के लोगों में गुस्सा बना हुआ है।
सोसाइटी के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर करते हुए लिखा ‘होली हमेशा सबने रंगों से खेली, पर चिंटलवासियों के लिए ये होली हुई दुखों से भरी, खून से सने हाथों ने कर दी हमारी सब खुशियां फीकी। सरकार और उसके नुमाइंदों ने बिल्डर संग ऐसी साजिश रची, टूटा आशियाना बर्बाद हैं घर’।