Gurugram News Network – कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए नगर निगम कमिश्नर के निर्देशों का रिएक्शन अब धरातल पर शुरू हो गया है। वीरवार को नगर निगम के सभी जोन के जॉइंट कमिश्नर फील्ड में उतर गए और अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जगह-जगह निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फील्ड में मौजूद वरिष्ठ सफाई इंस्पेक्टर, सफाई इंस्पेक्टर व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए व कार्य में कोताही न बरतने के लिए कहा।
निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में वीरवार को सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में प्रात: 8 बजे ही पहुंच गए तथा विभिन्न बीट स्थानों पर जाकर न केवल सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, बल्कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। संयुक्त आयुक्तों ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों, सहायक सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजरों तथा सफाई कर्मचारियों को निर्देश भी दिए कि वे समय पर उनकी बीट पर उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। इसके साथ ही सडक़ों पर फैले कचरे का समयबद्ध तरीके से उठान सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। वीरवार को संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव ने जोन-1 क्षेत्र, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने जोन-2 क्षेत्र तथा संयुक्त आयुक्त विजय यादव ने जोन-3 क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहीं, जोन-4 क्षेत्र में वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रिपोर्ट चेक की तथा सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करवाया।
आपको बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को अपनी प्राथमिकता सूची में रखते हुए बुधवार को सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए थे कि वे प्रतिदिन सुबह के समय अपने-अपने जोन का निरीक्षण था सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करेंगे जिसके बाद आज अधिकारी फील्ड में नजर आए।