रेन हार्वेस्टिंग चैकिंग अभियान शुरु, पहले दिन 44 स्ट्रक्चर किए चैक
Gurugram News Network – भूमिगत जलस्तर में सुधार लाने तथा बरसाती पानी के संचयन को गंभीरता से लेते हुए आज वीरवार को जिला प्रशासन की टीम द्वारा 44 रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चरों की चैकिंग की गई। इस दौरान टीम ने 4 सोसायटियों नामतः एम3एम गोल्फ एस्टेट, एम3एम टी प्वाइंट, एम3एम अर्बाना तथा द ग्रेंड आर्क में छापेमारी करते हुए वहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर चैक किए । इस दौरान स्ट्रक्चर ठीक ढंग से संचालित नही होते पाए जाने पर उन्हें ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
गुरूग्राम के उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में गुरूजल सोसायटी, जिला नगर योजनाकार विभाग तथा नगर निगम गुरूग्राम के सदस्यों को मिलाकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर चैक करने के लिए टीम गठित की हुई है। यह टीम आकस्मिक तौर पर स्ट्रक्चर चैक करती है। वीरवार को इस टीम ने चैकिंग अभियान चलाते हुए विभिन्न रिहायशी सोसायटियों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर चालू हालत में हैं या नही, यह चैक किया। इस चैकिंग अभियान के दौरान जहां पर स्ट्रक्चर सही ढंग से संचालित होते नही पाए गए उन सोसायटियों को वे स्ट्रक्चर ठीक करवाने की हिदायत दी गई है और कहा गया है कि उन स्ट्रक्चरों को दोबारा से चैक किया जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चरों की चालू हालत सुनिश्चित करने के लिए सभी रेजीडेंशियल सोसायटियों को 15 जून तक का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यहां लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चरों की चालू हालत सुनिश्चित करें ताकि भूमिगत जलस्तर को उंचा उठाने की दिशा में प्रयास किए जा सके। आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसके लिए हम सभी को अभी से एकजुटता के साथ प्रयास करने होंगे।
टीम के सदस्यों में नगर एवं योजनाकार विभाग से डीटीपी आर एस भाट् , गुरूजल सोसायटी से रेनवाटर हार्वेस्टिंग एक्सपर्ट आशीष तिवारी, रिलेशनशिप मैनेजर ओशो, नगर निगम गुरूग्राम से एसडीओ कृष्ण कुमार, जेई राहुल , फील्ड इंवेस्टिगेटर राजेश, नगर निगम राहुल शामिल रहे।