हरियाणा के प्रिंसिपल सीखेंगे बेहतर शिक्षा के लिए गुर, 12 दिन तक लेंगे ट्रेनिंग
हरियाणा के नव पदोन्नत प्रिसिंपल को अब लीडरशिप में निपुण किया जाएगा। ताकि वे अच्छे ढंग से स्कूलों को चला सके। साथ ही स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में भी कदम उठाए।
हरियाणा के नव पदोन्नत प्रिसिंपल को अब लीडरशिप में निपुण किया जाएगा। ताकि वे अच्छे ढंग से स्कूलों को चला सके। साथ ही स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में भी कदम उठाए। इसके लिए भी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
हरियाणा में कुल 468 नए प्रिसिंपल है जो प्रमोशन के बाद प्रिंसिपल बने हैं। इन्हें 12 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में पदोन्नत प्रिंसिपल को लीडरशिप क्वालिटी विकसित की जाएगी।
ताकि वे अपने-अपने स्कूलों को बेहतर ढंग से चला सके। ट्रेनिंग के लिए प्रदेशभर में 8 डाइट का चयन किया गया है। वहीं ट्रेनर को भी पहले से ही ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है। जो नव चयनित प्रिंसिपल को नेतृत्व व प्रशासनिक कौशल के बारे में प्रशिक्षण देंगे।
प्रिंसिपल का प्री व पोस्ट टेस्ट होगा
ट्रेनिंग के पहले दिन प्री-टेस्ट आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों की प्रगति और सीखने के परिणामों का आंगलन करने के लिए आखिरी दिन पोस्ट टेस्ट लिया जाएगा।
गूगल फॉर्म के माध्यम से दोनों टेस्ट होंगे। प्रदेश के नव चयनित प्रिंसिपल को अपने जिले से संबंधित डाइट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि अपनी सुविधा अनुसार आवंटित डाइट के अलावा किसी अन्य डाइट में भी प्रशिक्षण सत्र में भाग ले सकते हैं।