गुरुग्राम में 4 हज़ार उद्योगों पर लटकी एक्शन की तलवार !
140 केवीए से ऊपर की क्षमता वाले जेनरेटर पर ड्यूल किट या आरईसीडी में एक किट लगानी होगी। किट धुएं में 2.5 पीएम को कंट्रोल करेगी। आदेश नहीं मानने वाली औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Gurugram News Network – गुरुग्राम जिले में प्रदूषण फैलाने वाले चार हजार उद्योगों पर कार्रवाई की जाएगी । प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के द्वारा किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है । इन उद्योगो में 25 केवीए से अधिक डीजल वाले जेनरेटर में ड्यूल किट नहीं लगाए हैं । इनमे दौलताबाद, कादीपुर और बसई औद्योगिक क्षेत्र में सबसे अधिक कंपनियां है । इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की छह टीमें ऐसे उद्योगों में लगे जेनरेटर पर कार्रवाई करने के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
बता दे कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू है । इसकी वजह से जिले में डीजल से चलने वाले जेनरेटर नहीं चल पाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 25 केवीए से कम क्षमता वाले जेनरेटरों में कोई किट नहीं लगाई जाएगी। वहीं 25 से 140 केवीए क्षमता तक के जेनरेटर पर गैस और डीजल वाली ड्यूल किट लगानी होगी।
140 केवीए से ऊपर की क्षमता वाले जेनरेटर पर ड्यूल किट या आरईसीडी में एक किट लगानी होगी। किट धुएं में 2.5 पीएम को कंट्रोल करेगी। आदेश नहीं मानने वाली औद्योगिक क्षेत्र के कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
गुरुग्राम जिले में औद्योगिक क्षेत्रों में 13 हजार छोटी बड़ी कंपनियां संचालित हो रही है। इसमें मानेसर, सेक्टर-37, उद्योग विहार में 95 प्रतिशत कंपनियां किट लगाए गए हैं। वहीं कादीपुर, बसई, दौलताबाद, बसई औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों की ओर से 25 केवीए से ऊपर डीजल वाले जेनरेटर में ड्यूल किट नहीं लगाए है।
बिजली जाने के बाद चोरी से जेनरेटर चालू कर देते हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की औद्योगिक क्षेत्रों में कंपनियों की पहचान करके कार्रवाई कर रही है। जिसके सामने जेनरेटर मिलता है तो वह ड्यूल किट में नहीं बदला है। ऐसी कंपनियों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।