Gurugram News Network – बादशाहपुर थाना एरिया में एक गर्भवती की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस घटना में गर्भवती का गर्भपात हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गर्भवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह बादशाहपुर थाना एरिया में रहती है। उनका अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि 22 अगस्त को उनके पति विपिन, सास मीनू व उसके दोस्त रवि व अन्य ने मिलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इन सभी आरोपियों ने मिलकर उन्हें इस कदर पीटा कि उनका गर्भपात हो गया।
इस पर उन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से बादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से शिकायत ली और पति विपिन, सास मीनू, दोस्त रवि को नामजद करते हुए विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।