Gurugram News Network-जालसाजों को फर्जी सिमकार्ड मुहैया कराने पर पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 54 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस जांच में नौ केस आरोपियों की संलिप्तता मिली। जिनमें आरोपियों ने करीब 37 लाख 13 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुडग़ांव की साइबर क्राइम थानों की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें से गुजरात के मेहसाना निवासी आरोपी कनू भाई को साइबर क्राइम ईस्ट थाना में तैनात जांच अधिकारी पीएसआई मनोज ने गिरफ्तार किया। जबकि इसी थाना के जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने गुजरात सूरत के धर्मेश यादव को गुडग़ांव से गिरफ्तार किया।
साइबर क्राइम वेस्ट थाना में तैनात जांच अधिकारी राजेश की टीम ने बिहार के गोपालगंज निवासी रजनीश को गिरफ्तार किया। इसी थाना में तैनात जांच अधिकारी भगत सिंह की टीम ने गुजरात के मेहसाना निवासी निमेश कुमार को, जांच अधिकारी पीएसआई मंजीत की टीम ने भरतपुर के आनंद यादव को व पीएसआई सचिन की टीम ने फिरोजगांधी कॉलोनी गुडग़ांव निवासी गौरव को गिरफ्तार किया।
साइबर क्राइम साउथ थाना में तैनात जांच अधिकारी तारीफ की टीम ने दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी तरुण को, एएसआई सतेंद्र की टीम ने दिल्ली के राजेंद्र को व पीएसआई सुमित की टीम ने पलवल निवासी अरुण कुमार को गुरुग्राम में गिरफ्तार किया।