Gurugram News Network-मिलेनियम सिटी में भीषण गर्मी के साथ ही बिजली के अघोषित कटों ने शहरवासियों को परेशान करना शुरू कर दिया है।बिजली निगम की लापरवाही के कारण कई इलाकों में तीन दिन से बिजली नहीं है। शिकायत करने पर बिजली कर्मचारी परेशान लोगों से ढ़ग से बात नहीं करते है और धमकाते हुए कार्यालय से भगा देते है।जबकि रात में बिजली निगम के कार्यालय में कोई मौजूद नहीं होता।ऐसे में परेशान लोग रात में करें तो क्या करें।रात भर परेशान लोग विधायक और अधिकारियों के चक्कर काटते रहे लोग,लेकिन कहीं पर भी उनकी समस्या का समाधान करवाने के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई।
बीते तीन दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है।ऐसे में बिजली की डिमांड 30 फीसदी तक बढ़ गई।बिजली निगम के लापरवाह अधिकारियों को फाल्ट ठीक करने और डिमांड अनुसार बिजली मुहैया करवाने के लिए कोई तैयारियों नहीं की। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।शहर के पटेल नगर,सिविल लाइंस,राजेंद्रा पार्क,रतन विहार,न्यू कॉलोनी,ओल्ड ज्यूडिशियल कॉप्लेक्स सहित 25 से ज्यादा इलाकों में रातभर बिजली गुल रहती है।
बीते 48 घंटों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान पटेल नगर के स्थानिय लोग रातभर जागकर कभी बिजली निगम के दफ्तर,कभी जिला उपायुक्त के आवास और अधिकारियों के कार्यालय पर चक्कर काट रहे है,लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं आई।इलाके के ज्यादातर घरों में बिजली नहीं होने के कारण घरों में अधेरा छाया हुआ है और इंवर्टर पर ठप हो चुके है।ऐसे में कुछ लोग रिश्तेदारों के पास चले गए हैं,तो कुछ लोगों ने रात होटल में काटने को मजबूर है।बिजली नहीं होने के कारण लोगों को घरों में पीने का पानी और अन्य कामों के लिए पानी भी खरीदकर पीना पड रहा है।
राजेंद्रा पार्क में भी सोमवार रात को बिजली गुल रही। स्थानिय लोग तीन से चार घंटे बिजली निगम के कार्यालय पर चक्कर काटते रहे और लाइनमैन,जेई और एसडीओ को फोन करते रहे,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।बिजली निगम के कार्यालय में रात 12 बजे कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी काफी असर पड़ रहा है।उसके कारण लोगों के कारोबार और कामकाज पर भी खासा असर पड़ रहा है,लेकिन उन सबके बावजूद बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार का सुधार देखने को नहीं मिला।