Gurugram News Network – फर्रूखनगर क्षेत्र में एक घर में पुलिस ने रेड कर प्रतिबंधित पटाखे पकड़े हैं। पुलिस ने देर रात को पटाखे से भरे कमरे सील कर दिए, लेकिन सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे पर लगाई गई सील टूटी मिली। जांच करने पर यहां रखे पटाखे भी गायब मिले। फर्रूखनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में PSI विकास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कंठी माता मंदिर के पास झज्जर के रहने वाले संदीप ने प्रतिबंधित पटाखे अपने घर पर रखे हुए हैं। इस पर उन्होंने अपने साथियों के साथ रेड की। जांच करने पर गत्ते के डिब्बों में पटाखे रखे दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने तहसीलदार जगदीश चंद को इसकी सूचना देकर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर बुलाया। देर रात को पटाखे के कमरों को सील कर दिया गया। मकान मालिक से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसने यह मकान किराए पर दिया हुआ है। जांच के दौरान पता लगा कि यह मकान अमर कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले गोपाल दास ने किराए पर लेकर गोदाम बनाया हुआ है। उसने डाबौदा रोड पर भी गोदाम बनाया हुआ है, लेकिन इस मकान में प्रतिबंधित पटाखे छिपाए हुए हैं
उन्होंने पुलिस को बताया कि रात को कमरे सील करने के बाद वह चले गए, लेकिन अगले दिन जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि कमरे पर लगाई गई सील टूटी हुई है और यहां से पटाखे कहीं दूसरे स्थान पर छिपा दिए गए हैं। इस पर उन्होंने फर्रूखनगर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।x