Gurugram News Network – विवाद को सुलझाने के लिए बात करने गए युवकों पर आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा मारपीट कर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। खेड़की दौला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत में गांव शिकोहपुर के रहने वाले जतिन ने बताया कि 25 अक्टूबर को उनके चाचा जोगिंद्र व परसराम के साथ गांव के हेमंत, अंकित और सुमित सहित तीन अन्य युवक शीशपाल के ऑफिस शिकोहपुर मोड़ पर बैठे हुए थे। इनसे बात करने के लिए जतिन का भाई चिराग उर्फ चिंटू, ललित, कपिल व योगेंद्र गए थे। यहां हेमंत और अंकित पहले हुए झगड़े को लेकर बात कर रहे िो तो इस दौरान सुमति व तीन अन्य युवक गुस्से में आकर उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर अंकित ने पिस्टल निकाल कर उनकी तरफ तान दी और वहां से जाने के लिए कहने लगा।
उन्होंने बताया कि जब वह ऑफिस से बाहर निकलकर वापस जाने लगे तो ब्रेजा गाड़ी से कमल आया जिसने गाड़ी से उतरने ही उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसी दौरान स्कॉर्पियो से शीशपाल, संजय, रोहित आए जिनके हाथों में डंडे और पिस्टल थी। उतरने ही गाली देने लगे। इसी दौरान ऑफिस में बैठे अंकित, हेमंत, सुमित व उनके तीन अन्य साथी बाहर आ गए जिन्होंने 2-3 हवाई फायर किए। इसके बाद उन्होंने डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शीशपाल ने अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से गोली चला दी जो ललित को लगी।
वहीं, सुमति व अंकित ने भी गोली चलाई जो चिराग उर्फ चिंटू के पैर में लगी। कमल द्वारा की गई फायरिंग में वह बच गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।