पढिए सोमवार को गुरुग्राम में कितने कोरोना के मामले आए ?
Gurugram News Network – गुरुग्राम में लगातार कोरोना का कहर थमता जा रहा है । सोमवार को गुरुग्राम में 4 कोरोना के नए केस सामने आए जबकि 9 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हैं लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि गुरुग्राम में अब भी रोजाना कोरोना मरीज़ों की मौत हो रही है । सोमवार को भी गुरुग्राम में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है ।
अब गुरुग्राम में कुल मामले बढकर 1,80,717 कोरोना के मामले हो गए हैं जबिक इनमें से 1,79,705 मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में अब तक 911 कोरोना मरीज़ो की मौत हो चुकी है जिनमें से 599 मरीजों को गंभीर बिमारियां थी । गुरुग्राम में अब कुल 101 एक्टिव केस बचे हैं जिनमें से 89 कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं ।
गुरुग्राम में सोमवार को 3,738 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,961 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 777 व्यक्तियों के रैपि़ड एंटीजन टेस्ट किए गए । गुरुग्राम में सोमवार को 1,441 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
सोमवार को गुरुग्राम में 8,142 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई जबकि 5,486 वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई । गुरुग्राम में अब तक कुल 14,94,647 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है ।