अरावली में गौकशी करते एक को किया गिरफ्तार
Gurugram News Network – अरावली में गौकशी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके अन्य करीब एक दर्जन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि क्षेत्र में गौकशी की जा रही है। यदि मौके पर छापा मारा जाए तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने अरावली में बताए गए क्षेत्र पर छापा मारा। इस दौरान पाया कि कुछ लोगों ने चार गाय काटी हुई हैं जिसके मांस को पॉलीथीन में पैक किया जा रहा है। इस पर मौके पर पुलिस ने आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया। एक आरोपी काबू आ गया जिसकी पहचान दिल्ली के द्वारका निवासी रामू के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि उसके साथ करीब एक दर्जन अन्य आरोपी थे जो यहां मृत पड़ी गाय का मांस ले जाकर बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।