शहर

बढ़ते तेल के दाम से ग्रस्त आम इंसान, अब क्या बेल गाड़ी और टांगा गुरुग्राम की सड़कों पर दौड़ेंगे ?

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क (रिपोर्ट – गौरव सचदेवा) देश में पिछले काफी समय से पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में व् आज से CNG-PNG के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब आम आदमी ट्रvस्ट होने लगा है और गुरुग्राम के व्यापारियों के मन में विचार आया है कि वो गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को अर्जी लगाएंगे कि डीजल और पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब गुरुग्राम जैसे शहर में वाहन चलाना मुश्किल है, जिसके लिए वह अब एक घोड़ा खरीदना चाहते हैं |

मिनरल वाटर के कारोबार से जुड़े व्यापारी राजनितिक दल से भी जुड़े है और उनका मानना है कि यह केंद्र सरकार के लिए मेसेज भी होगा कि केंद्र सरकार अब बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों पर लगाम लगाई जाए | गुरुग्राम के कमिश्नर को अर्जी लगाने का विचार बनाने वाले इस व्यापारी के साथ कई अन्य युवाओ का भी साथ है | घोड़ा खरीदने व् उसको चलाने की परमिशन पर विचार कर रहे व्यापारी का कहना है जिस गति से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है उससे अब लगता नहीं की कार और मोटर बाइक रखना आसान बात होगी | शायद वो युग दोबारा आने वाला जब एक बार फिर से सड़कों पर मोटर गाड़ियों की बजाए बेल गाड़ी और टांगा गुरुग्राम की सड़कों पर दौड़ेंगे.

आज की खबर: https://youtu.be/oOdgEQt1YUY

गुरुग्राम में आज पेट्रोल का दाम 91 .88 हो गया है. सरकारों के राजस्व में कमी आने के कारण तमाम तरह के टैक्सेज पेट्रोल और डीज़ल पर वसूले जा रहे हैं जिसकी मार सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर भारी पड़ रही है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker