Gurugram News Network – गांव झाड़सा में एक करीब पांच लोगों द्वारा दंपत्ति को पीट-पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बीच बचाव कराने की बजाय पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। बाद में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में पहुंचकर सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सैनीपुरा झाड़सा की रहने वाली अंजूबाला ने बताया कि 25 नवंबर की शाम को मुकेश का रिश्तेदार, साली किरण और साढू का बेटा आए और उनके घर रुक गए। कुछ देर बाद मुकेश अपनी पत्नी सुमन भी उनके घर आ गए। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसे व उसके बेटे को पीटा। इस बारे में उसने अपने पति सत्यप्रकाश को बताया। शाम को जब सत्यप्रकाश घर आया तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
आरोप है कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद यह सभी आरोपी एकत्र होकर एक बार फिर उनके घर आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस यहां बीच बचाव कराने की बजाय चुपचाप तमाशा देखती रही। इस दौरान आरोपियों ने उनके सिर पर पत्थर मारकर उनका सिर तोड़ दिया। मुकेश के बेटे ने उन पर धारदार हथियार से भी हमला करने का प्रयास किया। बाद में उन्होंने थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।