Gurugram News Network - प्लास्टिक से निजात दिलाने के लिए हर जिला ही नहीं बल्कि हर राज्य अलग-अलग मुहिम चला रहा है। देश में कहीं प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र किए जाने के लिए सोने के सिक्के बांटे जा रहे हैं तो कहीं लोगों को प्लास्टिक देने के लिए कुछ इनाम भी दिया जा रहा है। देश को जल्द ही प्लास्टिक मुक्त किए जाने के लिए क्या गुरुग्राम में भी ऐसी ही किसी मुहिम की शुरूआत होगी इसके लिए नगर निगम के अधिकारी योजना तैयार कर रहे हैं। आशा है कि जल्द ही एक मुहिम की शुरूआत कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव सादिवारा में कुछ समय पहले सरपंच फारूक अहमद गनई ने ‘प्लास्टिक दो और सोना लो’ नाम से अभियान शुरू किया था. इस योजना के तहत यदि कोई 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा देता है तो पंचायत उसे एक सोने का सिक्का देगी. हालत ये हो गई कि अभियान शुरू होने के बाद 15 दिन के अंदर पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया।
गांव को प्लास्टिक मुक्त किए जाने की इस मुहिम को काफी लोकप्रियता मिल रही है। ऐसे में अब जिले ही नहीं राज्य भी इस तरह से कोई उपहार दिए जाने की योजना बनाने में जुट गए हैं। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो अब लोगों को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए जागरुक करने के साथ ही उन्हें भी उपहार दिए जाने की योजना बनाई जा रही है। निर्धारित समय तक लगातार प्लास्टिक वेस्ट देने और कूड़े को सेग्रीगेट कर अलग-अलग कर निस्तारण करने वालों को नगर निगम की तरफ से उपहार दिया जाएगा। इसकी योजना तैयार की जा रही है। यदि यह योजना सिरे चढ़ती है तो निश्चित तौर पर गुरुग्राम को भी प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने में मदद मिलेगा।