दही नहीं दी तो दुकान में मचाया आतंक, केस दर्ज
Gurugram News Network – दही खरीदने आए युवकों को इंतजार करने के लिए कहना दुकानदार को भारी पड़ गया। युवकों ने दुकान में इस कदर आतंक मचाया कि हर कोई सहम गया। दुकान के कर्मचारियों और ग्राहकों ने दुकान मालिक को बचाया और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सुशांत लोक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सुशांत लोक फेज-1 निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उसने व्यापार केंद्र के पास सफल मदर डेयरी बनाई हुई है। सोमवार सुबह करीब सवा 5 बजे स्कॉर्पियो से तीन युवक आए जिन्होंने यहां काम कर रहे कर्मचारियों से दही मांगी। कर्मचारियों ने छह बजे के बाद कैश काउंटर शुरू होने व उसके बाद ही दही दिए जाने की बात कही।इस वक्त
तो यह तीनों युवक चले गए, लेकिन करीब सवा छह बजे स्कॉर्पियो से करीब आधा दर्जन युवक आए जिन्होंने आते ही मालिक के बारे में पूछा। जैसे ही संजीव ने खुद के मालिक होने की बात कही तो इन सभी युवकों ने संजीव पर हमला कर दिया और उसे डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इस पर दुकान के कर्मचारियों व मौके पर मौजूद ग्राहकों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।