Gurugram News Network – पार्टी करने के दौरान कांस्टेबल द्वारा DJ पर पिस्टल लहराकर नाचने का मामला सामने आया है। सेक्टर-53 थाना प्रभारी के मोबाइल पर जब यह वीडियो वायरल होकर पहुंची तो एएसआई को मौके पर जांच के लिए भेजा गया जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल सहित एक अन्य को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई राजेश को सेक्टर-53 थाना प्रभारी ने एक वीडियो भेजी थी जिसमें एक व्यक्ति DJ पर पिस्टल लहराकर डांस कर रहा था। यह वीडियो सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के ज्यूडिशियल एन्क्लेव के पीछे बनी झुग्गियों की बताई जा रही थी। इस पर एएसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक व्यक्ति DJ पर पिस्टल लहराकर नाच रहा है। जैसे ही एएसआई ने वीडियो बनानी शुरू की तो व्यक्ति ने पिस्टल को नीचे कर लिया। इस पर उसे काबू किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वजीराबाद निवासी सुनील कुमार उर्फ कालू बताया। उसने बताया कि वह रेवाड़ी में बतौर कांस्टेबल तैनात है और उसकी ड्यूटी रेवाड़ी के एडिशनल जज डॉ अब्दुल मजीद के गनमैन के तौर पर है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह उसकी सर्विस रिवाल्वर है। इसके साथ ही पुलिस ने भोड़ा कलां निवासी दिनेश को भी काबू किया। उनके खिलाफ पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने, सरकारी हथियार का दुरुपयोग करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जांच में शामिल कर लिया है। वहीं, मामले में जब सेक्टर-53 थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।