गुरुग्राम में प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन के आदेश, छुट्टियों में क्लासेस लगाई अब होगी कार्रवाई
Gurugram News Network – गुरुग्राम में निजी स्कूलों की मनमानी और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं । उत्तर भारत में मौसम विभाग कड़ाके की ठंड की चेतावनी के बाद हरियाणा में 21 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढा दी लेकिन गुरुग्राम में कई ऐसे निजी स्कूल हैं जो कि इन आदेशों की पालना नहीं कर रहा है जिनके खिलाफ अब जल्द ही एक्शन लिया जाएगा जिसके लिए गुरुग्राम के डीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं । डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में पड़ रही भीषण सर्दी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी तथा प्राइवेट) में शीतक़ालीन अवकाश 21 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दिया है । सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे । 23 जनवरी 2023 से विद्यालय पुन: खुलेंगे ।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पूर्व की भांति कक्षाओं का आयोजन जारी रहेगा । केवल 10वीं और 12वीं क्लास की कक्षाएं ऑफलाइन लगाई जाएंगी लेकिन अगर इन दोनों कक्षाओं के अलावा किसी अन्य कक्षा के छात्रों को स्कूलों में इस अवधि के दौरान बुलाया जाता है तो उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला प्रशासन को अभिभावकों के माध्यम से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की अवेहलना कर ऑफ लाइन कक्षाएं लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अभिभावकों से मिल रही शिकायतों के आधार पर शिक्षा विभाग को राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं । जल्द ही इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । इन निर्देशों के साथ साथ जिला प्रशासन की तरफ से सभी निजी स्कूल संचालकों को आगाह भी किया गया है कि सरकार के नियमों की पालना करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।