Gurugram में ऐसी ठग पुलिस से भगवान ही बचाए, आप ना आना इनके झांसे में
Gurugram News Network – देश की राजधानी से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में ऐसी ठग पुलिस से भगवान ही बचाए । ऐसा भारतवासी नहीं बल्कि भारत में आने वाले विदेशी बोल रहे हैं क्योंकि गुरुग्राम में आए दिन किसी ना किसी विदेशी को फर्जी पुलिस बनकर ठगी के मामले बढते ही जा रहे हैं और इन ठगों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है । गुरुग्राम पुलिस विदेशियों को ऐसे ठगी से बचाने के लिए चाहे कितनी ही बैठकें कर लें लेकिन ऐसी घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है । ताजा मामले में फर्जी पुलिस वालों ने विदेशी मरीज़ो से 4300 यूएस डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब साढे तीन लाख रुपए ठग लिए ।
ताजा मामला गुरुग्राम के सदर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एरिया से आया है जहां पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद अश्क अब्दुल अजीज ने बताया कि वह इलाज के लिए भारत आए हुए हैं और सेक्टर-39 के एक होटल में रुके हुए हैं । 15 जनवरी को वह राजीव चौक से बख्तावर चौक जा रहे थे । इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने रोक लिया । उन्होंने अपना परिचय पुलिसकर्मियों के रूप में दिया और जांच करनी शुरू कर दी । इस दौरान आरोपियों ने उनके बैग से 4300 यूएस डॉलर व दो पासपोर्ट चोरी कर लिए और फरार हो गए ।
इसकी शिकायत उन्होंने सदर थाना पुलिस को दी । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । हैरत की बात यह है कि आला अधिकारियों द्वारा विदेशियों को इन गिरोह से बचाने को लेकर हुई बैठक में दिशा निर्देश भी दिए गए, लेकिन इन दिशा निर्देशों का भी कोई फायदा नहीं हुआ । वहीं, मामले में अब पुलिस ने भी चुप्पी साध ली है ।