मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर ठगे एक लाख रुपए
Gurugram News Network – मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर एक लाख रुपए दूसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने यह रुपए ट्रांसफर कराने के लिए पीड़ित को एक फेक मैसेज भेजा जिसमें बैंक खाते में एक लाख रुपए क्रेडिट होने की बात लिखी थी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना साउथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव गढ़ी बाजिदपुर निवासी नवीन यादव ने बताया कि 13 फरवरी को उसे अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले को उसका परिचित बताते हुए कहा कि उसके दोस्त के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके ऑपरेशन के लिए उसने एक लाख रुपए दोस्त को भेजने हैं। यह राशि उसने नवीन के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कही। फोन करने वाले व्यक्ति ने नवीन के नंबर पर एक मैसेज भेजा जिसमें नवीन के बैंक खाते में एक लाख् रुपए क्रेडिट होना लिखा था।
इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने यह राशि अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई। यह रुपए ट्रांसफर करने के बाद पीड़ित नवीन को अहसास हुआ कि उसे फोन करने वाले व्यक्ति से जो बैंक खाते में एक लाख रुपए क्रेडिट होने का मैसेज आया था वह फेक है। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।