दिवाली की रात एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर लगी आग
Gurugram News Network- गुरुग्राम में दिवाली की रात को एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इन घटनाओं में कई घरों का सामान जलने के साथ ही एक गाड़ी भी पूरी तरह से राख हो गई। वहीं, कई स्थानों पर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया और दमकल की गाड़ियों को बीच रास्ते में से ही वापस बुला लिया गया।
वरिष्ठ दमकल अधिकारी जयबरन के मुताबिक, दमकल अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर घटनाएं दिवाली के पटाखों की चिंगारी और दिवाली के दिए के कारण हुई हैं। सेक्टर-52 के एक घर में आग लगने के बाद छत का प्लास्टर भी गिर गया, लेकिन गनीमत यह रही कि इन सभी घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुशांत लोक के बी ब्लॉक में चौथी मंजिल पर बने एक कमरे में आग लग गई थी जिसमें एसी और अलमारी जल गई।
वहीं सेक्टर-52 में एक घर के मंदिर में दिए से आग लग गई जिसमें मंदिर और मंदिर के ऊपर रखा सामान जल गया। इस घटना के दौरान छत के कॉमन एरिया का पलस्तर भी गिर गया। वहीं, जब दमकल की गाड़ी वापस आ रही थी तो रास्ते में खाली प्लॉट में खड़ी एक वैगनआर गाड़ी में भी आग लगी हुई थी जिसे भी दमकल की गाड़ी ने तुरंत ही बुझा दिया। वहीं, सोहना, पटौदी, फर्रूखनगर क्षेत्र में आग लगने की एक-एक, उद्योग विहार में चार घटनाएं सामने आई जिन पर तुरंत ही काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि दमकल की 70 गाड़ियों को शहर में तैनात किया गया है। सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया था। कर्मचारियों की मुस्तैदी के कारण ही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया।