
Gurugram News Network- प्रदूषण के कारण जिले के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल वापस किए जाने के आदेशों को जिलाधीश निशांत यादव ने वापस ले लिया है। मंगलवार को सामान्य रूप से सभी प्राइमरी स्कूल सामान्य रूप से चलेंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर 6 नवंबर को जिला प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने व छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के जो आदेश दिए थे ताकि छात्रों के स्वास्थ्य पर कोई विपरी असर न हो।
जिलाधीश ने सोमवार को आदेश जारी कर स्कूल बंद किए जाने के इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है। जिले में अब पूर्व की तरह सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी।