कथित CISF अधिकारी बनकर OLX पर ठगी
Gurugram News Network- कथित CISF अधिकारी बनकर OLX पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने OLX पर स्कूटी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। आरोपी कथित अधिकारी ने रुपए ट्रांसफर कराने के बाद पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। बजघेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यू पालम विहार निवासी नकुल सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने स्कूटी खरीदने के लिए OLX पर विज्ञापन देखा था। दिए गए नंबर पर फोन किया तो कथित CISF अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने स्वयं को IGI एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने की बात करते हुए स्कूटी बेचना बताया। बातचीत के बाद 28 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। रुपए ट्रांसफर होने के बाद स्कूटी को ट्रांसपोर्ट के जरिए गुरुग्राम भेजना बताया। आरोप है कि कथित CISF अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने 28 हजार रुपए स्कूटी के ट्रांसफर कराने के साथ ही 1050 रुपए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी नकुल सिंह से लिया। इसके बाद न तो नकुल को स्कूटी मिली और न ही रुपए वापस मिले। अब आरोपी ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। मामले में बजघेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।