गुड़गांव रेलवे स्टेशन से जोड़ी जाएगी Delhi Metro Line
भौंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक मेट्रो भविष्य में प्रस्तावित हैं, जो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेक्टर-पांच स्टेशन से होकर निकलेगी। इसको लेकर विचार हुआ कि यदि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की डीपीआर में फेरबदल करके सेक्टर-पांच में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के बाद रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन का निर्माण कर दिया जाए
Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना चल रही है। उसकी संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। केंद्र सरकार से मंजूर डीपीआर के मुताबिक सेक्टर-पांच में मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है। इस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट की तर्ज पर स्काईवॉक (एफओबी) का निर्माण किया जाना था,गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की तरफ से इस डीपीआर में फेरबदल करने की योजना बनाई जा रही है। पिछले सप्ताह इस सिलसिले में बैठक हुई थी, जिसमें रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जोड़ने पर विचार विमर्श हुआ है।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना चल रही है। उसकी संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। केंद्र सरकार से मंजूर डीपीआर के अनुसार सेक्टर-पांच में मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है। रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट की तर्ज पर स्काईवॉक (एफओबी) का निर्माण किया जाना था,गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की तरफ से इस डीपीआर में फेरबदल करने की योजना बनाई जा रही है। पिछले सप्ताह इस सिलसिले में बैठक हुई थी, जिसमें रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जोड़ने पर विचार हुआ है।
मौजूदा समय में करीब 250 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशन का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। हर महीने लाखों की संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन से दूरदराज स्टेशन के लिए सफर पर जाते हैं। रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए या तो उन्हें ऑटो या टैक्सी करनी पड़ती है। सड़क पर यातायात दबाव अधिक होने के कारण उन्हें काफी समय यातायात जाम में फंसना पड़ता है।
भौंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक मेट्रो भविष्य में प्रस्तावित हैं, जो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेक्टर-पांच स्टेशन से होकर निकलेगी। इसको लेकर विचार हुआ कि यदि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की डीपीआर में फेरबदल करके सेक्टर-पांच में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के बाद रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन का निर्माण कर दिया जाए तो शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। और रेलवे स्टेशन दिल्ली से जुड़ जाएगा। इसके लिए सेक्टर-पांच में इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है। भौंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक आ रही प्रस्तावित मेट्रो सेक्टर-पांच तक रूक जाएगी। इसके पश्चात यात्री ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के माध्यम से रेलवे स्टेशन जा सकेंगे।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत सबसे पहले स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल समीप बनाया जाएगा। 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के निर्माण में करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके तहत सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37सी, बसई, सेक्टर-101, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पांच, साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।