Gurugram News Network – DTP की प्लानिंग ने डीएलएफ फेज-पांच में 81 मकानों के Occupancy Certiticates (OC) और नक्शों को रद्द कर दिया है। 60 वर्ग क्षेत्र के इन मकानों में नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ है। इन मकानों में अवैध रूप से पीजी, गेस्ट हाउस, रेस्तरां, ब्यूटी पार्लर, दुकान का संचालन हो रहा था।
विभाग की तरफ से नोटिस देकर इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी। उसके बावजूद गलत तरीके से गतिविधिया जारी थी।
नवंबर महीने में तत्कालीन डीटीपीई ने इन मकानों में व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर कारण बताओ नोटिस दिए थे। डीटीपीई ने डीटीपी प्लानिंग प्रवीण चौहान से आग्रह किया था कि इन मकानों को जारी कब्जा प्रमाण पत्र और नक्शे को रद्द किया जाए।
डीटीपी प्लानिंग ने इस आधार पर इन्हें रद्द कर दिया है। डीटीपी प्लानिंग ने बताया कि वजीराबाद तहसील के तहसीलदार को इन मकानों की खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिखा है। नवनियुक्त डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि तहसीलदार को इन मकानों को राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री में डालने के लिए पत्र लिखा है।