Gurugram News Network – नूंह हिंसा मामले में प्याज फोड़ू कांग्रेसी विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में एक बार फिर से धारा 144 लगा दी गई है, साथ ही पूरे नूंह जिले में आज फिर से इंटरनेट बंद कर दिया गया है, SMS पर भी रोक लगा दी गई है । जिला प्रशासन की तरफ से हर चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पिछले काफी दिनों से सामान्य दिख रहे नूंह जिले में एक बार फिर से तनाव जैसी स्थिति बनने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है । आपको बता दें कि बीती रात ही नूंह पुलिस ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मामन खान को नूंह हिंसा मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है ।
आज यानि शुक्रवार को ही आरोपी विधायक मामन खान को नूंह जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा इसी को देखते हुए जिला प्रशासन अंदेशा जता रहा है कि विधायक की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हिंसक हो सकते हैं इसीलिए पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए चार या ज्यादा लोगों के इक्कट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है । जिला प्रशासन ने पूरे नूंह जिले में इंटरनेट और एसएमएस पर भी रोक लगा दी है । साथ ही लोगों से ये अपील की गई है कि वो आज के दिन जुमे की नमाज अपने घरों मे ही पढे ।
प्याज फोड़ू विधायक मामन खान की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है । आज नूंह के जिला कोर्ट में सबसे कड़ी सुरक्षा का पहरा लगाया गया है । खासकर मीडिया कर्मियों को चेक करने के बाद ही कोर्ट परिसर में जाने दिया जा रहा है । इसके अलावा अन्य नागरिकों को भी चेकिंग के बाद ही कोर्ट में जाने की अनुमति दी जा रही है ।
नूंह हिंसा मामले में विधायक मामन खाने के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें पूछताछ के लिए एसआईटी दो बार विधायक को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी कर चुकी है लेकिन विधायक एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए ।
गौ रक्षक मोनू मानेसर को लेकर विधायक मामन खान ने विधानसभा में इसी साल फरवरी के महीने में एक बयान दिय जिसके बाद मामन खान को प्याज फोड़ू विधायक का नाम दिया जाने लगा । माना जा रहा है कि नूंह हिंसा से पहले मामन खान जिन जिन इलाकों में गया उन्ही इलाको में 31 जुलाई को हिंसा हुई ।