Gurugram News Network – यदि आप स्वस्थ्य रहने के लिए किसी योग क्लास को जॉइन करना चाहते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा करने के लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। यहां एक व्यक्ति से पतंजलि योग प्रशिक्षण शिविर के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आर्किड आइसलैंड सेक्टर-51 के रहने वाले राकेश प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 17 मई को वह पतंजलि योगग्राम में जाने के लिए वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे थे। यहां वह एक योग प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते थे। वेबसाइट पर मिले मोबाइल नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि 49300 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया। उन्होंने अपनी मोबाइल एप के जरिए यह भुगतान कर दिया। इसका स्क्रीन शॉट भी बताए गए नंबर पर भेज दिया।
इसके बाद उनसे करीब 50600 रुपए सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए कहा गया। यह भी कहा गया कि यह राशि 12 घंटे में वापस कर दी जाएगी। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने जब यह राशि जमा करा दी तो उनसे इंश्योरेंस के नाम पर भी रुपयों की मांग की जाने लगी। इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।