Gurugram News Network – पुराना सामान बेचने के नाम पर कथित एनएसजी कमांडो द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मानेसर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव ढाणा निवासी रामबीर ने बताया कि उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को एनएसजी कमांडो बताया। उसके बाद उसने कुछ पुराना सामान बेचने की बात कही। बातों ही बातों में उसने सामान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई जिसके बाद उसने सौदा तय कर लिया।
आरोप है कि सामान को एनएसजी कैंपस से बाहर भेजने के लिए पहले गेट पास बनाए जाने की बात कही। गेट पास बनवाने के नाम पर उससे 15 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कराए गए जिसके बाद कथित एनएसजी कमांडो ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।