बरसात के पानी की निकासी के लिए NHAI बनाएगा तालाब
Gurugram News Network- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी उदीप कुमार सिंघल के साथ शुक्रवार को बैठक की। जिसमें जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर मानसून के दौरान होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्देश दिया।
एंबियंस मॉल के पास बने नए अंडरपास में जलभराव से बचने के लिए जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस संबंध में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया, जिसमें हाइवे के दोनों तरफ के क्षेत्रों में तालाब का निर्माण किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएमडीए ने निर्देश दिया कि उद्योग विहार की ओर ग्रीन बेल्ट में एनएचएआई द्वारा बने मौजूदा तालाब के क्षेत्र को बढ़ाया जाए और दूसरी तरफ एनएचएआई द्वारा अतिरिक्त तालाब का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाए। तालाब बनाने को लेकर पहले ही उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया जा चुका है।
सीईओ ने कम समय में सर्विस लेन के साथ-साथ मुख्य कैरिज-वे पर जलभराव की समस्या से निजात के लिए नरसिंहपुर के पास राइजिंग मेन के साथ बादशाहपुर नाले में बरसाती पानी को पंप करने के लिए दो अतिरिक्त पंप स्थापित करने का निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि नालों से मलबा साफ करने के लिए नरसिंहपुर के पास मशीनरी के साथ-साथ 24 घंटे कामगारों को तैनात किया जाए, ताकि बरसाती पानी का प्रवाह बाधित न हो। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को पूरे मानसून अवधि के दौरान नालियों के बंद होने से बचाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एकत्र होने वाला कचरा समय – समय पर उठाना सुनिश्चित करना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएमडीए ने बादशाहपुर नाले के एनएच-48 के नीचे पुलिया की सफाई शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि बरसाती पानी का बहाव एकत्र न हो और एनएच-48 के अपस्ट्रीम में जलभराव से बचा जा सके।