गुरुग्राम में अब पार्टी ना चालेगी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 11 बार एंड रेस्टोरेंट को किया सील
Gurugram News Network – इस वीकेंड पर नाइट पार्टी करने वालों के लिए एक बुरी खबर है । गुरुग्राम जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुरुग्राम के सेक्टर 29 की मार्केट के 11 बार एंड रेस्टोरेंट को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों की अवहेलना करने के आरोप में सील कर दिए गए हैं । ये कार्रवाई गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छापा मारकर की गई है ।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सूचना मिली थी कि सेक्टर 29 मार्केट में मौजूद बड़ी संख्या बार एंड रेस्टोरेंट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियम फॉलो नहीं कर रहे हैं । इन सभी बार एंड रेस्टोरेंट में सीवरेज ट्रीटमेंट को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए । मार्च के महीने में इन सभी को नोटिस भी दिया गया लेकिन बार एंड रेस्टोरेंट संचालकों ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया ।
शुक्रवार को हुई सीलिंग के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के निर्देशों के बाद एसिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर आकांशा तंवर ने इन 11 बार एंड रेस्टोरेंट को सील किया गया साथ ही गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव के आदेशों के बाद इस पूरी कार्रवाई के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफ कॉओपरेटिव सोसाइटी सतीश रोहिल्ला को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया । साथ ही भारी पुलिस बल भी इस टीम के साथ मौजूद रहा ।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि इन सभी बार एंड रेस्टोरेंट को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों की पालना ना करने से एनवायरमेंट को काफी नुकसान हो रहा था इसीलिए पर्यावरण को बचाने के लिए ये कार्रवाई की गई है । रीजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि ये सभी बार एंड रेस्टोरेंट तब तक सील रहेंगे जब तक सभी संचालक प़ॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों की पालना करने के लिए लिखित अंडरटेकिंग, बैंक गारंटी देकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से कंसेंट एनओसी लेनी होगी ।
आपको बता दें कि गुरुग्राम की सेक्टर 29 मार्केट में दर्जन भर से ज्याद बार, क्लब और रेस्टोरेंट हैं । यहां पर वीकेंड पर पूरे दिल्ली एनसीआर से लोग पार्टी करने के लिए आते हैं । गुरुग्राम भी सलाना रेवेन्यू में हरियाणा को सबसे ज्यादा हिस्सा देता है और गुरुग्राम में सबसे ज्यादा रेवेन्यू इन्ही बार एंड रेस्टोरेंट से आता है ।
किन किन रेस्टोरेंट पर हो सकती है कार्रवाई
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों की पालना करना अनिवार्य है । अधिकारी ने बताया कि जिस बार या रेस्टोरेंट में 36 लोगों से ज्यादा की सीटिंग कैपेसिटी होती है उनको पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की कंसेंट एनओसी लेना जरुरी होता है । कुलदीप सिंह ने बताया कि भविष्य में भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी ।