इलाज कराने के बाद अस्पताल से फरार हुआ हत्या के प्रयास का आरोपी, हैड कांस्टेबल पर केस
Gurugram News Network – बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों का आरोपी बुधवार को फरार हो गया। वह शौच करने के बहाने गया था। आरोपी के फरार होने का पता उस वक्त लगा जब एएसआई आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अस्पताल पहुंचे। इस पर एएसआई ने सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों के आरोपी प्रवीण शर्मा को 31 अक्तूबर को सेक्टर-40 थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। 2 नवंबर को अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि प्रवीण अब ठीक है जिसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। इस पर जब एएसआई अस्पताल पहुंचे तो प्रवीण अस्पताल में अपने बैड पर नहीं मिला। जब उस पर निगरानी करने वाले हैड कांस्टेबल महेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रवीण शौच करने के लिए गया है। उसे काफी देर तक अस्पताल समेत आसपास क्षेत्र में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला।
एएसआई ने इसकी शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने हैड कांस्टेबल महेंद्र के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे ड्यूटी से सस्पेंड भी कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।