Gurugram News Network – अवैध रूप से निर्माण करने तथा रिहायशी कॉलोनी में कमर्शियल गतिविधि करने पर नगर निगम और DTP विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। सुशांत लोक, DLF और राजेंद्रा पार्क में की गई कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) संत सुहाग के मुताबिक, अवैध रूप से बन रही इस बिल्डिंग की सूचना नगर निगम को मिली थी जिसके बाद इसका निर्माण रोकने के लिए संबंधित व्यक्ति को कहा गया था, लेकिन इसका निर्माण जारी रहा। वीरवार को सहायक अभियंता के नेतृत्व में जेई प्रदीप कुमार व मनोज कुमार की टीम जेसीबी लेकर राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में पहुंची। यहां पर द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ अवैध रूप से एक बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से बिल्डिंग को पूरी तरह से धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
वहीं, DTP मनीष यादव ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट बलराज की मौजूदगी में सुशांत लोक फेज-1 और DLF फेज-4 में घरों में चल रही दुकान, ऑफिस को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि सुशांत लोक फेज-1 में चार मकानों को सील किया गया है। इसमें दो स्पा सेंटर, एक सेलून व एक प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस शामिल है। वहीं DLF फेज-4 में डांस स्टूडियो, कारपेट शॉप, सहित सर्वेंट रूम सील किए गए हैं। इनमें अवैध रूप से कमर्शियल गतिविधि की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान ATP दिनेश सिंह, जेई आकाश, फील्ड टेक्नीशियन पारसमनी मौजूद रहे।