Gurugram News Network – नूंह में हिंदू शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद सोहना में बजरंग दल के बादशाहपुर से संयोजक प्रदीप शर्मा की हत्या करने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सोहना के गांव रायपुर के रहने वाले अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। आरोपी को टीम ने सोहना से ही काबू किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि 31 जुलाई को जावेद कॉलोनी निरंकारी कॉलेज सोहना के पास एक डिजायर गाड़ी में सवार व्यक्तियों पर दंगाइयों द्वारा पत्थराव किया गया था। उसी दौरान पुलिस द्वारा वहां पहुंचकर गाड़ी में सवार व्यक्तियों को वहां से सुरक्षित निकालकर उन्हें ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।
इस घटना में लगी चोटों के कारण कार में सवार प्रदीप शर्मा नामक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रदीप बजरंग दल में बादशाहपुर से संयोजक थे। इस मामले में पुलिस ने थाना शहर सोहना में धारा 147, 148, 149, 188, 302, 506 IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के दौरान अब पुलिस को यह कामयाबी मिली है। इस मामले की जांच में डीसीपी क्राइम विजय प्रताप के नेतृत्व में SIT गठित की गई है।