Gurugram News Network – मंगलवार सुबह सोहना एक्सप्रेसवे पर हादसों का दिन रहा। सुबह एक कार में आग लगने के कुछ देर बाद एक ट्रक (Tata 407) डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक में ड्राइवर फंस गया जिसे आधे घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। एक्सीडेंट होने की सूचना मिलते ही सोहना व सेक्टर-29 से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया था जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
दमकल अधिकारी नीतिश भारद्वाज के मुताबिक, सोहना एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा के पास से वह गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक ट्रक तेजी से जा रहा था जो टोल प्लाजा पर बने डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना उन्होंने सेक्टर-29 व सोहना के दमकल केंद्र को दी।
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो पाया कि क्षतिग्रस्त हुए ट्रक में ड्राइवर के पैर डैशबोर्ड के नीचे फंस गए हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। टीम ने काफी प्रयास के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ड्राइवर अचानक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा जो डिवाइर से जा टकराया।