Gurugram News Network – इफ्को चौक पर किए जा रहे पेयजल की नई लाइन के कनेक्शन के काम ने गुरुग्राम के पांच लाख निवासियो के कंठ सुखा दिए हैं। लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की मानें तो मंगलवार दोपहर बाद तक काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। आशा की जा रही है कि बुधवार सुबह तक पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि एमडीआई चौक से इफ्को चौक तक 700 एमएम की पानी की नई पाइप लाइन को बिछाया गया है। इफ्को चौक के पास इस पाइप लाइन का कनेक्शन किया जा रहा है। कार्य सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था जो 30 घंटे में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा था। इस कार्य को 28 मार्च की दोपहर 3 बजे तक पूरा किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद लाइन में पानी छोड़कर जांच की जाएगी। यदि लाइन में लीकेज मिलती है तो उसकी मरम्मत के लिए एक बार फिर पानी को बंद करना होगा और मरम्मत कार्य पूरा किए जाने के बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन के लिए पानी की आपूर्ति बंद की की गई है। इससे नए गुड़गांव के सेक्टर-16, 17, 18, 19, 20, सेक्टर- 27, 28, 29, सेक्टर-43, डीएलएफ फेज-1, 2, 4 सहित सुशांत लोक फेज-1, 2, साउथ सिटी-1, उद्योग विहार फेज-1 से 5, एमजी रोड, सूर्या विहार, सरहौल, चकरपुर, सैनी खेड़ा व आसपास के एरिया में पेयजल आपूर्ति बंद है। अनुमान के मुताबिक, इस क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा लोग रहते हैं जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है।