Gurugram News Network – गुरुग्राम में लगातार पीला पंजा अवैध कॉलोनी काटने वालों पर अपना कहर ढा रहा है । गुरुग्राम के सरस्वती कुंज और फरुखनगर के बाद गुरुग्राम के सुल्तानपुर में डीटीपी का पीला पंजा चला तो वहीं गुरुग्राम नगर निगम ने भोंडसी इलाके की श्याम कुंज कॉलोनी में अवैध निर्माणों को ढहाया ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सख्त आदेशों के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है और गुरुग्राम मे जहां जहां अवैध कब्जे और अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही है वहां लगातार बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है । जिला प्रशासन ना केवल इन अवैध निर्माणों को ढहा रहा है बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है जो अवैध निर्माण कर रहे हैं ।
पहली तोड़फोड़ गुरुग्राम के सुल्तानपुर इलाके में हुई जहां डीटीपी एनफोर्समेंट आरएस बाठ अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ पहुंचे और यहां पर लगभग 7 एकड़ में बनाई जा रही है अवैध कॉलोनी पर एक्शन शुरु कर दिया । जानकारी के मुताबिक इस इलाके में 100 के लगभग अवैध डीपीसी और अवैध निर्माण ढहाए गए जबकि 3 प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिसों पर भी पीला पंजा चलाया गया । डीटीपीई आरएस बाठ ने कहा है कि आने वाले दिनों में उन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी जो इन कॉलोनियों को बना रहे थे ।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई गुरुग्राम नगर निगम ने भोंडसी इलाके की श्याम कुंज कॉलोनी में की है । जहां पर गुरुग्राम नगर निगम जोन 4 के सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया और कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान की अगुवाई मे तोड़फोड़ दस्ते ने चार अवैध निर्माणाधीन मकानों पर बुलडोज़र चलाया और 11 डीपीसी स्तर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया ।
दोनों ही इलाकों में तोड़फोड़ दस्ते के साथ भारी पुलिसबल भी तैनात रहा ताकि किसी तरह का विरोध हो तो उस स्थिति से भी निपटा जा सके । अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में भी लगातार इसी तरह अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रहेगी ।