Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस ने आर्मी का फर्जी कार्ड बनाकर गुरुग्राम से गुजरात शराब तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की बोतलें बरामद की है । सेना का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर ये लोग तस्करी किया करते थे ।
गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम से गुजरात के अहमदाबाद अवैध शराब की तस्करी की जा रही है जिस सूचना पर गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के कृष्णा चौक के पास से एक गाड़ी को रुकवाया जिसमें तीन लोग सवार थे और इनके गाड़ी में शराब भरी हुई थी । जब गाड़ी में सवार रवि से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो सेना में है और उसका गुजरात में ट्रांसफर हो गया है इसलिए वो यहां से शिफ्ट कर रहा है और वो उसकी अपनी निजी शराब है ।
जिस पर आरोपी रवि ने अपना सेना का आईडी कार्ड दिखाया लेकिन जब गुरुग्राम पुलिस की टीम ने उस आईडी कार्ड को चेक किया तो वो फर्जी निकला जिस आधार पर इनसे गहनता से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपनी पहचान गुलशन खन्ना, रवि और राठौर आशीषभाई बताया । राठौर आशीषभाई गुजरात का रहने वाला है जबकि बाकि दोनों आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग पहले भी गुरुग्राम से गुजरात इसी तरह अवैध शराब का तस्करी कर चुके हैं । गुलशन खन्ना और राठौर इस तस्करी के मास्टरमाइंड है जबकि रवि केवल तस्करी का काम किया करता था और गुरुग्राम से गुजरात शराब पहुंचाने के 5 हजार रुपए लिया करता था । इन तीनों आरोपियों के कब्जे से गुरुग्राम पुलिस ने सेना के दो फर्जी आईडी कार्ड, एक गाड़ी और 224 इंपोर्टेड अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं । गुरुग्राम पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420,468,471 और एक्साइज एक्ट के तहत पालम विहार थाने में केस दर्ज कर लिया है ।