साइबर थाने के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की, केस दर्ज
एक मामले की जांच में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था थाने, खफा होकर युवक के साथियों ने प्रदर्शन कर जांच शुरू की
Gurugram News Network- मामले की जांच में एक युवक को पूछताछ करने के लिए बुलाना साइबर थाना ईस्ट पुलिस को भारी पड़ गया। युवक के करीब 50 साथियों ने साइबर थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मामले में हैड कांस्टेबल ने सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुशांत लोक थाना पुलिस को दी शिकायत में साइबर थाना ईस्ट थाने के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिमांशु पाठक की जालंधर पंजाब में साइबर एक्स-9 नाम से साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। हिमांशु पाठक के खिलाफ साइबर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए साइबर थाने में बुलाया गया था। हिमांशु पाठक का आरोप है कि इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने उन्हें 1 मार्च को नोटिस दिया था। जब वह जांच के लिए साइबर थाने में आए तो उन्होंने थाने में पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि बिना मामले की जांच किए उन्हें नोटिस देने की हिम्मत कैसे हो गई। इस मामले की जांच कर रहे थे कि 9 मार्च को देवेंद्र बल्हारा नामक व्यक्ति अपने करीब 50 लोगों के साथ साइबर थाने पहुंच गए और मेन गेट को घेरकर प्रदर्शन करने लगे। यहां पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लगे। उन्हें ऐसा करने से कई बार रोका गया, लेकिन वह लोग नहीं माने और लगातार पुलिस की छवि खराब करते हुए मामले की जांच में बाधा पहुंचाने लगे। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।