ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर को हुआ हादसा
Gurugram News Network- गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज दोपहर ढाई बजे हुई। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। जब ट्रेन क्रॉस ओवर कांटा-59 के करीब पहुंची तो इस दौरान एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसका शरीर दो हिस्सों में कट गया।
इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई के दौरान कामाख्या एक्सप्रेस को भी 30 मिनट तक गुरुग्राम स्टेशन पर रुके रहना पड़ा। दोपहर तीन बजे कार्रवाई पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पुलिस की मानें तो मृतक की पहचान नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रख दिया है।