Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left

मारपीट के बाद प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घायल

Gurugram News Network – मंगलवार दोपहर बाद द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ करने व प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हैं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर जय प्रकाश मंगलवार दोपहर को अपने कार्यालय में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवक उनके कार्यालय में पिछले दरवाजे से प्रवेश कर गए। अंदर प्रवेश करते हुए उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ और प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट करते हुए उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक अन्य युवक भी बीच में आया जिसे भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। 

Advertisement

आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग की जिसमें गोली डीलर के पेट में लगी। वारदात के बाद आरोपी कार्यालय में तोड़फोड़ करके फरार हो गए। घायलों को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम किसी रंजिश में दिया गया है।